मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने देर रात जनपद में सात दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उपनिरीक्षक केदार सिंह चौहान को पुलिस लाइन से कोतवाली ज्वालापुर, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान को थाना श्यामपुर से प्रभारी चौकी तेज्जुपुर थाना भगवानपुर, उपनिरीक्षक बाजेंद्र सिंह नेगी को कोतवाली ज्वालापुर से कोतवाली मंगलौर, उपनिरीक्षक मनदीप सिंह को कोतवाली ज्वालापुर से कोतवाली गंगनहर, उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज को थाना कलियर से कोतवाली मंगलौर, अपर उपनिरीक्षक दीपक ध्यानी को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर और महिला उपनिरीक्षक निशा का थाना कनखल से कोतवाली नगर स्थानान्तरण किया गया है।