
पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों को किया सकुशल रेस्क्यू
उत्तराखण्ड परिवहन की बस काशीपुर से हरिद्वार आ रही थी
रेस्क्यू के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। काशीपुर से हरिद्वार आ रही उत्तराखण्ड परिवहन की बस सोमवार की दोपहर श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित कोटा वाली नदी में फंसने से यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गयी। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस में सवार 22 यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कराया। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस की सक्रियता के बस में सवार यात्रियों की जान बच सकी, जिसके बाद यात्रियों को अन्य बस की मदद से उनके गतंव्यों की ओर रवाना किया। यात्रियों ने जान बचने पर पुलिस का आभार जताया है।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को दोपहर को सूचना मिली कि चिड़ियापुर के समीप कोटा वाली नदी के बीच काशीपुर से हरिद्वार आ रही उत्तराखण्ड परिवहन की बस फंस गयी है। बस नदी के बीच मे फंस जाने पर उसका झुकाव पानी बहाव की ओर होता जा रहा है। जिससे बस में सवार यात्रियों के जीवन खतरे में पड़ गया है। सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर सक्रियता दिखाते हुए सूबझूब से बस में सवार 22 यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कराया गया।
उन्होंने बताया कि यात्रियों को रेस्क्यू के बाद क्रेन बुलाकर बस को भी सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने रेस्क्यू कराये गये 22 यात्रियों को अन्य बस की मदद से उन्हें उनके गतंव्य की ओर रवाना किया गया। यात्रियों, बस चालक व परिचालक द्वारा सकुशल रेस्क्यू किये जाने पर पुलिस का आभार जताया है।