
■हत्या में इस्तेमाल स्वीफ्ट कार, लोहे का टो-चन बोल्ट, गमछा बरामद
■हत्यारोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी के किनारे रेत में दबाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मुकीम की हत्या सम्पत्ति हड़पने के इरादे से उसके जीजा ने की थी। पुलिस ने हत्यारोपी जीजा समेत हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल स्वीफ्ट कार, लोहे का टो-चन बोल्ट, गमछा बरामद किया है। हत्यारोपी जीजा ने शव को ठिकाने लगाने के लिए तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया था। मृतक की मां की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्यारोपी अमजद और साईर अली उर्फ छोटा पर अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज है। घटना का खुलासा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने शुक्रवार को सीसीआर टॉवर सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों की सूचना पर 30 दिसम्बर 23 को थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबे एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा कर शव की पहचान के प्रयास किये गये। शव मिलने के 72 घंटे बीत जाने के बाद मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को शिनाख्त अपने बेटे मुकीम के तौर पर की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया था। मृतक की माता की ओर से अज्ञात के खिलाफ बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
कप्तान ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। उनके निर्देश पर हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। हत्या खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने हत्या का खुलासा करने के लिए मुखबिरों की मदद लेते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपनी जांच आगे बढाई। इसी दौरान पुलिस टीम को हत्या के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस टीम के हाथ लगे सुराग के सहारे अपने कदम आगे बढाते हुए शेरपुर अड्डा विहारीगढ जिला सहारनपुर से स्वीफ्ट कार सवार तीन संदिग्धों को दबोच लिया। जिनमें मृृतक का जीजा भी शामिल था। पूछताछ के दौरान जिन्होंने मुकीम की हत्या करना स्वीकार किया।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों जीजा अमजद पुत्र इखलाक निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर, साईर अली उर्फ छोटा पुत्र हमीद निवासी मुकर्रम पुर कालावाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार और गुफरान पुत्र फुरकान निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर यूपी बताते हुए मृतक के जीजा अमजद ने खुलासा किया कि मृतक मुकीम अपने घर का अकेला बेटा था और उनके पास बहुत जमीन है। उसने साजिश रचकर जमीन की वसीयत अपने नाम करवायी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान जीजा को पता चला की मुकीम की शादी तय हो गयी हैं, जिसकारण उसको लगा कि अब उसके साथ से प्रोपटी निकल जाएगी। इसलिए प्रोपर्टी हथियाने के लिए उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना के तहत रात को मुकीम की हत्या कर तेलपुरा नदी किनारे रेत में शव दबा दिया था। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।