
दो दिन पूर्व हुए थे घर के बाहर से खेलते वक्त लापता
कार में दम घुटने से मौत की सम्भवाना
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र से लापता हुए दो मासूमों के शवों को पुलिस ने देर रात एक कार से बरामद कर लिया। बताया जा रहा हैं कि मामूमों की कार में मौत दम घुटने की वजह से हुई है। सम्भावना जताई जा रही हैं कि मासूम खेलते-खेलते कार की पिछली सीट पर चढ गये, इसी दौरान कार का दरवाजा लाॅक हो गया। कार के शीशे चढे होने और कार का दरवाजा बंद होने पर उनके दम घुटने से मौत हुई होगी। कार में शवों होने का पता बदबूं आने पर हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सूपूर्द कर दिया। पुलिस मासूमों के शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की प्रतिक्षा कर रही है। सूत्रों के अनुसार शवों के गलने की स्थिति होने के कारण मासूमों की मौत के कारणों का पोस्टमार्टम में भी कुछ पता नहीं चल सका है। मृतकों के विसरे को जांच के लिए रिजर्व रखा जा सकता है।
बताते चले कि गांव सलेमपुर रानीपुर में दो दिनों से घर के बाहर से लापता हुए दोनों मासूमों अरहान उम्र 7 साल और उसका चचेरा भाई फरहान उम्र 8 साल के शवों को पुलिस ने रविवार की देर रात घर के पास से ही दो तीन कारों के लिए बनाये गये गैराज में खडी खराब कार की पिछली सीट से बरामद किया है। बताया जा रहा हैं कि कार का लाॅक को बामुश्किल खोलकर मासूकों के शवों को बाहर निकाला गया। इस की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। घटना से गांव में मातम छा गया और मृतकों के घर में कोहराम मच गया।
सूचना पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सम्भावना जताई जा रही हैं कि 07 मई को घर के बाहर खेलते वक्त दोनों चचेरे भाई घर के पास ही बने गैराज में लम्बे समय से खराब खडी कार में खेलने के इरादे से पिछले सीट पर चढ गये। इसी दौरान खेलते-खेलते पिछला दरवाजा लाॅक हो गया। कार के शीशे चढे होने और कार का दरवाजा बंद हो जाने पर मासूमों की चिखने व चिल्लाने की आवाज भी कार में ही दब जाने तथा दम घुटने से मौत हो गयी होगी।
पुलिस परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर जिन दोनों मासूमों को खेत खलियान, आसपास गांवों और नहर में तलाश कर रही थी वह घर के बंगल में बने गैराज में खडी कार में मृत मिले। कार में मासूमों के शवों की जानकारी वहां से उठ रही बदबूं से हुई। बताया जा रहा हैं कि जब ग्रामीणों ने बदबूं के कारणों की वजह को तलाशा तो कार की पिछली सीट पर दोनों मासूम पड़े दिखाई दिये।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दो दिन से लापता हुए दोनों मासूमों के शवों को घर के पास बने गैराज में लम्बे समय से खराब खडी कार की पिछली सीट से बरामद कर लिया है। घटना स्थल मासूमों के घर के पास का है। इसलिए सम्भावना हैं कि मासूम खेलते-खेलते गैराज में पहुंचकर कार की पिछली सीट पर चढ होगे, इसी दौरान कार का दरवाजा लाॅक हो गया। जहां उनके दम घुटने से मौत हो गयी, कार में शवों का पता बदबूं आने पर हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने की इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अगर कुछ ऐसा पाया जाता हैं जोकि अपराध् की श्रेणी में हैं उस को लेकर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।