
जन्मदिवस पर लगेगा रक्तदान शिविर
लीना बनोधा
हरिद्वार। रक्तदान के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने वाली ब्लड वॉलंटियर्स टीम एक बार पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन 14 जनवरी 2021 को होटल विभव ग्रेंड निकट शंकर आश्रम में कर रही है। ब्लड बोलन्टियर्स हरिद्वार के संस्थापक अनिल अरोड़ा ने अपनी बिटिया नेहल अरोरा एवं टीम की सदस्या कामना तनेजा के जन्मदिवस के उपलक्ष में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे एम्स ऋषिकेश और हरिद्वार ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहेगी।शिविर में रक्तदान करने वालो की सुविधा के लिए कोविड -19 की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।