■ईओ समेत स्टॉफ के साथ जमकर अभद्रता व धक्का-मुक्की का आरोप
■कार्यालय में घुसकर ईओ के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ दी तहरीर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपाईयों द्वारा शिवालिक नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड से जमकर अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है। इस प्रकरण को लेकर सफाई कर्मचारियों ने अभद्रता करने वाले भाजपाईयों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कोतवाली रानीपुर में धरना देकर अभद्रता करने वाले भाजपाईयों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाल ने गुस्साएं सफाई कर्मचारियों को मामले की जांच करने का अश्वासन देकर शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य चल रहा है। बताया जा रहा हैं कि गुरूवार देर शाम शिवालिक नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी की अगुवाई में कुछ भाजपाई शिवालिक नगर पालिका पहुंचे। आरोप है कि किसी बात को लेकर भाजपाईयों और अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के बीच कहासुनी हो गयी, दोनों ओर से कहासुनी बहस और तीखी नोकझोंक में बदल गयी। आरोप हैं कि भाजपाईयों ने तेश में आकर अधिशासी अधिकारी के साथ उनके कार्यालय में ही जमकर अभद्रता शुरू कर दी। बताया जा रहा हैं कि पालिका कार्यालय के स्टॉफ ने भाजपाईयों को समझाने का प्रयास किया। आरोप हैं कि भाजपाईयों ने स्टॉफ जिनमें महिलाए भी शामिल थी, उनके साथ भी जमकर अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की की गयी।
बताया जा रहा हैं कि जब कुछ पालिका कर्मियों ने पूरे प्रकरण को अपने मोबाइल में कैद करने का प्रयास किया। आरोप हैं कि भाजपाईयों ने उन कर्मियों को भी धमकाया गया। अधिशासी अधिकारी कार्यालय में हो रही शोर शराबे को सुनकर सिक्योरिटी गार्ड ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए अभद्रता कर रहे भाजपाईयों को समझाने का प्रयास किया। आरोप हैं कि भाजपाईयों ने सिक्योरिटी गार्ड को भी धमकाया गया। सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा करने वाले भाजपाई को शांत कर ईओ कार्यालय से बाहर किया। इस मामले में पालिका के पर्यावरण मित्रों की ओर से तहरीर देकर अधिशासी अधिकारी समेत स्टॉफ के साथ अभद्रता व धक्का मुक्की करने वाले भाजपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
बताया जा रहा हैं कि इस मामले को लेकर शनिवार को सफाई कर्मचारी कोतवाली रानीपुर पहुंचे। जिन्होंने अभद्रता करने वाले भाजपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने को लेकर अपनी नाराजगी दर्ज कराते हुए धरना दिया। जिसपर कोतवाल विजय सिंह गुस्साएं प्रदर्शनकारियों को मामले की गहनता से जांच करने का भरोसा दिलाकर शांत कराया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि शिवालिक नगर नगर पालिका में हुए हंगामें के सम्बंध में कर्मचारियों की ओर से भाजपा कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर अभद्रता व धक्का मुक्की की शिकायत की है। पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है।