
आरोपः तहसील कर्मियों की मिलीभगत से भूमि करोड़ो मे बेची
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा नेता ने अज्ञात लोगों पर करोड़ों की भूमि को तहसील कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजां के आधार पर अपने नाम दर्ज कराकर बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा नेता आशुतोष शर्मा निवासी राज भवन भल्ला रोड़ कोतवाली नगर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि उसके नाम पर जगजीतपुर कनखल में एक प्लाट हैं, जिसको कुछ लोग कब्जाने का प्रयास कर रहे थे। जिसके सम्बंध में उसकी ओर से तहसीलदार हरिद्वार कार्यालय को 08 नवम्बर 21 को एक पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए अनुरोध किया था कि उक्त भूमि को किसी व्यक्ति के नाम दाखिल खारिज करने से पूर्व उनको सुना जाए।
आरोप हैं कि कुछ लोगों ने तहसील कर्मियों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजां के आधार पर जालसाजी कर उक्त भूमि को अपने नाम दर्ज करा कर भूमि को करोड़ों में बेच दिया। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।