
अशोक वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंचकर धार्मिक स्थलों की पूजा अर्चना करते हुए साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। भाजपा प्रत्याशी सबसे पहले अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना करते हुए देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। श्री गंगा सभा द्वारा गंगा पूजन अर्चना सम्पन्न करायी गयी।
मां गंगा पूजा अर्चना के पश्चात भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकर्ताओं और संठगन पदाधिकारियों साथ पतंजलि पहुंचे। यहां उन्होंने योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ नगर विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान मौजूद रहे। इस के पश्चात त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माँ माया देवी और भैरव के मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की। जिसके पश्चात वहां पर मौजूद साधु-संतों ने उनका स्वागत करते हुए उनको जीत का आशीर्वाद दिया। इसके पश्चात भाजपा प्रत्याशी दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल पहुंचकर पूजा अर्चना कर संतों का आशीर्वाद लिया। महानिर्वाणी अखाड़े के संतों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने पूजा कराकर उन्हें आशीर्वाद दिया। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत बड़ा उदासीन अखाड़ा और नया उदासीन अखाड़ा भी गए, जहां पर उन्होंने साधु संतों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा प्रभारी कुलदीप, संयोजक जयपाल सिंह चौहान, महंत रूपेंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डॉ विशाल गर्ग, लव शर्मा, सचिन शर्मा आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।