
एक दल का समर्थक एम्स रेफर, कांग्रेस समर्थक ने की पुलिस से शिकायत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार निगम चुनाव में मायापुर वार्ड नम्बर 11 में भाजपा और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गये। बताया जा रहा हैं कि दोनों दलों के समर्थकों में बीती रात जमकर मारपीट हुई। उस वक्त तो क्षेत्र के मौजिजों ने मामले को शांत करा दिया। लेकिन दोनों दलों के समर्थक सुबह फिर भिड़ गये। जिसमेें दोनों दलों के एक-एक समर्थक घायल हो गया। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले लाया गया।
आरोप हैं कि दोनों दलों के समर्थक अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में फिर भिड गये। सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर दोनों दलों के समर्थकों को इमरजेंसी कक्ष से बाहर निकलते हुए शांत कराया। चिकित्सक ने एक दल के समर्थक की हालत देखते हुए उसको एम्स रेफर किया है। जबकि कांग्रेस समर्थक के परिजनों की ओर से भाजपा समर्थकों के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मायापुर वार्ड नम्बर 11 में बीती रात कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच छीटाकशी को लेकर विवाद हो गया। जिसने मारपीट का रूप ले लिया। आरोप हैं कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों को जमकर पीट डाला। मामला बढता देेख दोनों ओर से समर्थकों की भीड लगनी शुरू हो गयी। मामला गरमाता देख क्षेत्र के मौजिज लोग सामने आये और हस्तक्षेप करते हुए दोनों समर्थकों को समझाते हुए मामले को शांत किया।
बताया जा रहा हैं कि रात हुई मारपीट मामले ने सुबह फिर दोनों दलों के समर्थकों में मारपीट हो गयी। जिसमें दोनों दलों के एक-एक समर्थक अभिनव उर्फ लव और भोला शर्मा घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। आरोप हैं कि अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में दोनों दलों के समर्थक फिर भिड़ गये।
चिकित्सक की सूचना पर पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और दोनों दलों के समर्थकों इमरजेंसी कक्ष से बाहर निकाला। चिकित्सक ने एक दल के समर्थक भोला शर्मा की हालत देखते हुए उसको एम्स रेफर किया गया है। जबकि दूसरे दल के समर्थक का उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। कांग्रेस समर्थक की ओर से दूसरे दल के समर्थकों के खिलाफ मायापुर चौकी में तहरीर देकर शिकायत की गयी है।