आरोपियों के निशानदेही से चोरी की 12 बाइके बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की 12 बाइक बरामद की है। जिनमे 7 बाइके सिडकुल, 2 बाइक रानीपुर और 3 बाइक अन्य जगह से चोरी की गई है। जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सिडकुल के अलग अलग क्षेत्र से अज्ञात द्वारा 7 बाइके चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाइको की चोरी की घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर तत्काल घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पुलिस टीम गठित करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खगालते हुए चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बाइक चोरों तक पहुंचने तक मुखबिर तंत्र को अलर्ट कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर दो चोरों को दबोच लिया। जिनकी निशानदेही से पुलिस टीम ने चोरी की 12 बाइक बरामद की है। जिनमे 7 बाइक सिडकुल क्षेत्र से चोरी की निकली, 2 बाइक रानीपुर क्षेत्र और 3 बाइक अन्य क्षेत्र से चोरी की गई है। जिनकी जानकारी जुटाई जा
रही है।
श्री भंडारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आलीशान पुत्र नासिर निवासी ग्राम सुंदरपुर थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी केयर ऑफ धर्मवीर सिंह रोशनाबाद निकट प्रियंका मेडिकल स्टोर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार और अंकित त्यागी पुत्र नवीन दत्त त्यागी निवासी ग्राम भीकनपुर थाना हजरत नगर गढी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी नंद कम्लेक्स रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।