
आरोपियों की निशानदेही से चोरी की 11 बाइके बरामद
5 बाइके कोतवाली नगर और 1 लक्ष्मण झूला से उड़ाई
पांच बाइकों की जानकारी पुलिस जुटाने में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान बडे पैमाने पर चोरी की बाइकों का खुलासा करते हुए दो बाइक चोरों को दबोचा है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी 11 बाइके बरामद की है। जिनमें पांच बाइके कोतवाली नगर क्षेत्र और एक लक्ष्मण झूला क्षेत्र से चोरी की गयी है। जबकि पांच बाइकों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

इस घटना का खुलासा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कोतवाली नगर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी। जिसके सम्बंध में एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व बाइक चोरों को दबोचने के लिए निर्देश दिये गये थे। जिसके सम्बंध में जनपद में पुलिस बाइक चोरों पर अपनी पैनी नजर रखे हुई थी। इसी क्रम में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत, एसएसआई अनिल चौहान और रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल बीती शाम को क्षेत्र में गश्त पर थे।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में बिना नम्बर प्लेट के बाइक सवार दो संदिग्धों को दबोच लिया। जिनसे बाइक के कागाजात दिखाने को बोला गया। लेकिन दोनों संदिग्ध बाइक के कागजात नहीं दिखा पाये और ना ही पुलिस के सवालों को कोई संतोषजनक ही जबाब दे पाये। पुलिस को दोनों संदिग्धो पर शक होने पर उनको हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। संदिग्धों से कोतवाली में पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों ने बरामद बाइक को चोरी की बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने बाइक को एक माह पूर्व कृष्ण कुंज हरिद्वार से चोरी की है।

जिसका कलर ब्लेक था लेकिन पहचान छुपाने के लिए उसका कलर भी बदल दिया और बाइक को बेचने के प्रयास कर रहे थे, तभी पकड़े गये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शिवम पुत्र गंभीर निवासी दुर्गागढ़ पथरी हरिद्वार और मोहित पुत्र हीरालाल निवासी शिवगढ़ पथरी हरिद्वार बताया। पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने खुलासा कि उनके पास चोरी की 10 बाइके ओर मौजूद है। जिनको क्षेत्र में छुपा कर रखा गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की निशानदेही से चमगादड़ टापू और उसके सामने गुज्जरबस्ती से झाडियों में छुपा कर रखी गयी 10 बाइके ओर बरामद की। जिनमेें पांच बाइके कोतवाली नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी करना बताया है। जबकि एक बाइक लक्ष्मण झूला क्षेत्र से चोरी करने की जानकारी दी है। जिनके सम्बंध में थानों में बाइक चोरी के मुकदमें दर्ज है। जबकि पांच बाइकों के सम्बंध में आरोपियों से ओर जानकारी जुटाई जा रही है।
दोनों आरोपियों पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। जिनमें पांच कोतवली नगर और एक लक्ष्मण झूला थाने में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत, एसएसआई अनिल चौहान, चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।