♦आरोपियो की निशानदेही से खंडहर से चोरी की 08 बाइके बरामद
♦पूर्व में भी जा चुके जेल, आरोपियों पर विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज
♦नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को खुलासा करते हुए पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की 08 बाइक बरामद की है। आरोपी अपने नशे का शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों आरोपी पूर्व में बाइक चोरी मामले में जेल जा चुके है। एक आरोपी पर विभिन्न थानो में 13 मुकदमें और दूसरे पर 07 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पिछले कुछ माह से कोतवाली लक्सर क्षेत्र से लगातार बाइक चोरी की घटनाए हो रही थी। जिनके सम्बंध में पीडितों के द्वारा कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुटी थी। बाइक चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्रों को भी अलर्ट किया गया था।
उन्हांेंने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म के सामने पानी की टंकी के पास से दो संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान शुरूआत में संदिग्धों द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के सख्ती दिखाने पर संदिग्धों ने बाइक चोरी की घटनाओं से पर्दा उठाते हुए चोरी की 08 बाइके अपने पास होने की जानकारी दी। पुलिस ने संदिग्धों की शिनाख्त पर लक्सर रेलवे स्टेशन के पीछे अस्पताल के सामने खण्डर से चोरी की 08 बाइके बरामद की।
श्री रौथाण ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मुराद अली पुत्र मुर्तजीम निवासी गाडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार और अमित पुत्र मोहर सिंह निवासी पीपली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह पूर्व में बाइक चोरी मामले में जेल जा चुके है। आरोपी मुराद अली पर विभिन्न थानों में 13 और अमित पर 07 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
