
कीटनाशक मुंह में डाल कर पति को मारने का किया था प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पति की जान लेने की कौशिश करने पर पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्रतार किया है। पीडित पति ने पत्नी के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में जून 21 को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी को शनिवार को पूछताछ के दौरान गिरफ्रतार कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक सागर मल जालप पुत्र नारायण राम जालप निवासी टाइप-02 सेक्टर -03 भेल रानीपुर हरिद्वार ने 15 जून 21 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि पत्नी राधा जालप पुत्री मेव कुमार निवासी ग्राम शिवबाडी लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास थाना जय नारायण व्यास बिकानेर राजस्थान द्वारा उसके साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप हैं कि उसकी पत्नी ने उसके मुंह में लक्ष्मण रेखा चौक कीटनाशक डाल कर जान से मारने का प्रयास किया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच दरोगा मेहराजूदीन को सौपी गयी। बताया जा रहा हैं कि पीडित पति ने उसके मुंह में कीटनाशक डालने वाली क्लीपिंग भी जांच अधिकारी को उपलब्ध् करायी गयी थी। जांच अधिकारी ने जांच के बाद शनिवार को आरोपी पत्नी राधा को पूछताछ के लिए कोतवाली रानीपुर बुलाया गया। जहां पर पुलिस ने उसको गिरफ्रतार कर लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने पति को जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बतााया कि भेल कर्मी को जाने से मारने की कौशिश पर पुलिस ने पत्नी को गिरफ्रतार किया है।