
■भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह के लिए भावना पाण्डेय करेगी चुनाव में प्रचार
■एकाएक भावना के चुनावी मैदान से कदम पीछे खिच लेने से चर्चाए शुरू
■बसपा प्रदेशाध्यक्ष बोले कि जल्द होगी नये प्रत्याशी की घोषणा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बसपा ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर भावना पाण्डेय को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन अचानक भावना पाण्डेय ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के लिए चुनाव में काम करने की बात सामने आ रही है। बसपा में एकाएक बदले घटनाक्रम को लेकर शहर में राजनैतिक जानकार भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर भावना पाण्डेय ने चुनाव लड़ने से अपने कदम पीछे क्यों खिच लिए।

वहीं अब बसपा हरिद्वार लोकसभास सीट के लिए नये चेहरे की तलाश में जुटी है। बसपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान सामने आ रहे हैं जिसमें उनके द्वारा कहा जा रहा हैं कि हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए बसपा ने नये प्रत्याशी का चयन कर लिया हैं, बस औपचारिक घोषणा शेष है।

बताते चले कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर तीनों राष्ट्रीय दलों भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए चुनाव प्रचार में जुट गयी है। इसी बीच बसपा की घोषित प्रत्याशी भावना पाण्डेय ने हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। भावना पाण्डेय के चुनाव न लड़ने के ऐलान सोशल मीडिया में छाया हुआ है। लेकिन जब इस सम्बंध में भावना पाण्डेय से उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन रिसिव नहीं हुआ। इसलिए हम सोशल मीडिया में चली खबरों की पुष्टि नहीं कर सकते।

लेकिन इतना जरूर हैं कि भावना पाण्डेय के लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार करने से राजनैतिक दलों से जुड़े लोग हैरान है कि आखिर राष्ट्रीय दल बसपा की घोषित प्रत्याशी भावना पाण्डेय ने लोकसभा चुनाव से लड़ने से क्यों इंकार किया है। लेकिन भावना पाण्डेय की चुनाव ना लड़ने की वजह आखिर कुछ भी हो, लेकिन उनके ऐलान ने राजनैतिक दलों और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में चर्चा जरूर शुरू करा दी है।

भावना पाण्डेय द्वारा लोकसभा चुनाव न लड़ने की जो वजह बतायी जा रही हैं, वह किसी के गले नहीं उतर रही हैं। भावना पाण्डेय का बयान जो सोशल मीडिया में चल रहा हैं उसमें भावना पाण्डेय की ओर से कहा जा रहा हैं कि बसपा जमीनी स्तर पर बहुत कमजोर है और उसके नेता खुद पार्टी छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने खुद ही बसपा से इस्तीफा दे दिया है। अब वह हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही हैं, बल्कि भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत का समर्थन कर उनके लिये प्रचार करेगी। अब उनका भाई त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार का सांसद बनाना ही लक्ष्य है, त्रिवेंद्र सांसद बनेगा तो भावना पांडेय सांसद बनेगी।
वहीं बसपा प्रदेशाध्यक्ष शीश पाल सिंह से भी इस खबर की पुष्टि करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनके द्वारा भी फोन नहीं उठाया जा सका। जिसकारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। सोशल मीडिया में बसपा प्रदेशाध्यक्ष की ओर चल रहा बयान में कहा जा रहा हैं कि भावना पाण्डेय के चुनाव लड़ने से इंकार कर देने के बाद बसपा ने अपना नये प्रत्याशी का चयन कर रही है। जिसका चयन करीब-करीब हो चुका है, जिसकी जल्द औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।