केन्द्र की मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर छला
बेरोजगारों के लिए किया एक मिस काॅल नम्बर लांच
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड सहप्रभारी एवं विधायक दीपिका पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को भरोसा दिया था कि देश में उनकी सरकार बनेगी तो प्रतिवर्ष दो करोड युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। लेकिन केन्द्र में मोदी की सरकार को सात साल हो गये। जिसके चलते उनकी घोषणा की अगर बात करे, तो 14 करोड युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। लेकिन मोदी की सरकार ने देश के युवाओं को निराश करते हुए उनसे छल किया है। देश में नोट बंदी और लाॅकडाउन ने देश के युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस देश में बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। जिसको लेकर हरिद्वार में भी युवा कांग्रेसी बेरोजगारी दिवस मनाते हुए केन्द्र की मोदी सरकार को जगाने का काम करेगा।
विधायक दीपिका पाण्डेय शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रू-ब-रू हो रही थी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मामले में उत्तराखण्ड देश में नम्बर वन पर है। प्रदेश में युवाओं को बेरोजगार ना मिलने के कारण आज वह नशे की गिरफ्रत में है। केन्द्र की मोदी सरकार के राज में ना केवल युवा, बल्कि किसान भी परेशान है। जिनको केन्द्र की किसान विरोधी नीति ने उनको सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है। उत्तराखण्ड में भी डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया है।
उत्तराखण्ड राज्य की स्थिति अच्छी नहीं हैं यहां पर महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं, भाजपा के नेताओं व विधायकों पर महिलाओं के उत्पीडन व दुष्कर्म के आरोप जगजाहिर हुए है। लेकिन उसके बावजूद भी आरोपी नेताओं व विधायकों पर कोई कार्यवाही तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है।
कांग्रेस ने रोजगार देने के लिए हरिद्वार में भेल की स्थापना की थी, लेकिन केन्द्र में मोदी की सरकार आते ही भेल की क्या स्थिति हो रही हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है। प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने और प्रदेश के विकास के लिए सिड़कुल की स्थापना की थी। जिसमें देश की नामचीन कम्पनियों को यहां पर बुलाकर न केवल उत्तराखण्ड को विकास की राह दिखाई, बल्कि स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया।
लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार में सिड़कुल में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जो युवा कम्पनियों में कार्यरत हैं या तो उनका जमकर शोषणा किया जा रहा है, या फिर उनको नौकरी छोडने के लिए मजबूर किया जा रहा है, आज सिड़कुल की स्थिति यह हैं कि स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार मिलना चाहिए था वहां केवल अब 5-10 प्रतिशत ही रोजगार मिल रहा है। बेरोजगारी को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार मौन है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से युवाओं में नशाखोरी बढी हैं उसके लिए भी भाजपा की डबल इंजन सरकार जिम्मेदार है। भाजपा ने प्रदेश में ना तो जनता के लिए कुछ किया और ना ही युवाओं को कोई राहत दी। उत्तराखण्ड का भविष्य अंधकार मय नजर आ रहा है। भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार का बोल बाला हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर कई आरोप मढे हैं जिनमें फोरेस्ट गार्ड भर्ती घोटला, नर्सिग स्टाफ भर्ती तीन बार निकाली गयी लेकिन एग्जाम नहीं हुए। उपनल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर हैं मगर उनकी कोई सुध् नहीं ली जा रही, विधानसभा अध्यक्ष व देहरादून मेयर के बेटों को बैक डोर से नौकरी देने का भी आरोप लगाया है। उत्तराखण्ड मुक्त विवि में भर्तियां की गयी जिनमें भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे। उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों का ग्रेड पे कम किया गया, जिससे उनका वेतन बढने की बजाय कम हो गया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर 1.02 प्रतिशत थी जोकि वर्ष 2020-21 में बढकर 10.99 प्रतिशत हो गयी। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार में देश में मंहगाई बेहताशा बढी है। जिससे देश की जनता की परेशानियां बढी है। उत्तराखण्ड में बेरोजगारी की वजह से युवाओं में नशेखोरी बढी है।
इस मौके पर सहप्रभारी एवं विधायक दीपिका पाण्डेय ने बेरोजगारों के लिए एक मिस काॅल नम्बर भी लांच किया। जिसके जरिये बेरोजगारों की बेदना को समझाने तथा उनका डाटा एकत्रित करते कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बेरोजगारों को रोजगार व स्व रोजगार देने की बात कही।
प्रेसवार्ता के दौरान उत्तराखण्ड चुनाव मीडिया प्रभारी जरिता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रहा्रचारी, डाॅ. संजय पालीवाल, अरविन्द शर्मा, संजय अग्रवाल, अनिल भास्कर, कैश खुराना, तुषार, कपिल, विकास, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

