शिवालिकनगर स्थित मकान को बेचने के नाम ली थी रकम
रकम वापस मांगने पर दी जा रही जान से मारने की धमकी
पीडित ने कराया मकान मलिक व बेटों समेत पांच पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बैंक में गिरवी रखे मकान को बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 25 लाख हड़पने तथा वापस मांगने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर पांच लोगोें के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जय भगवान पुत्र धारा सिंह निवासी सेवली राई सोनीपत हरियाणा ने तहरीर देते हुए बताया हैं कि उसके बेटा भेल में नौकरी करता हैैै। जिसकारण परिवार के लिए आसपास एक मकान की आवश्यकता थी। जिसकी तलाश में वह जुटा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात हरिद्वार तहसील में टाईपिस्ट दीपक कश्यप और उसके साथी आकाश से हुई। जिन्होंने शिवालिकनगर में मकान दिलाने का भरोसा दिया। जिन्होंने शिवालिकनगर स्थित मकान नम्बर एन-258 दिखाया और मकान मालिक एसएन तिवारी पुत्र भगवत तिवारी से मुलाकात करायी। जिन्होंने मकान पर किसी प्रकार का भार व ऋण न होने की बात कही। मकान पसंद आने पर तय सौदे के हिसाब से 16 सितम्बर 21 को एडवास 25 लाख रूपये दिये गये।
जिसमें 22 लाख का चैक और 3 लाख नगद दिये। मकान के तय सौदे के हिसाब से एक रजिस्टर्ड इकरारनामा तैयार किया गया। जिसमें मकान के सम्बंध में तय रकम और पैशगी समेत मकान पर किसी प्रकार का भार व ऋण न होने बात लिखी गयी थी। इकरारनामे के अनुसार मकान का बैनामा 18 दिसम्बर 21 को तय हुआ। पीडित ने तहरीर में आगे कहा कि वह तय तिथि पर शेष रकम लेकर जब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा, लेकिन मकान मालिक एसएन तिवारी व दीपक कश्यप और आकाश नहीं पहुंचे। जब फोन पर बात की गयी तो टालमटोल करते हुए 20 दिसम्बर 21 तय की गयी।
जब वह दोबारा निर्धारित शेष रकम लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा, तब भी उक्त तीनों लोग नहीं पहुंचे। उनके टालमटोल करने पर शक पैदा होने पर जब उसने मकान के सम्बंध् में छानबीन की तो पता चला कि एसएन तिवारी ने मकान को शिवालिकनगर स्थित ईओबी बैंक में गिरवी रखा हुआ है। जब उसके द्वारा उन लोगों को मकान की सच्चाई छुपाने और अपनी दी गयी 25 लाख की रकम वापस मांगी गयी। आरोप हैं कि उनके द्वारा उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पीडित ने इस साजिश में मकान मालिक के दोनों बेटे शैलेन्द्र तिवारी और आलोक तिवारी के शामिल होने की भी बात कही है, दोनों बेटों ने इकरारनामे में हस्ताक्षर किये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
