पडौसी का पक्ष लेने पर रंजिश के चलते युवक का किया गया था अपहरण
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र से देर शाम अपहरण हुए युवक को बहादराबाद पुलिस ने बरामद करते हुए 04 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक छात्र का अपहरण पुरानी रंजिश के चलते किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
थाना बहादराबाद एसओ अंकुश शर्मा ने बताया कि बीती देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि क्रिस्टल वर्ल्ड के पास कार सवार कुछ युवक एक अन्य युवक का अपहरण कर ले गए हैं। सूचना मिलते ही पूरे जनपद में अलर्ट जारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिह डोबाल ने अपहृत युवक की बरामदगी कर शीघ्र अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के कडे निर्देश दिये। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो सीसीटीवी फूटेज में पंजाब की नम्बर की स्विफ्ट कार सवार 06 युवकों द्वारा अपहरण की घटना को अंजाम देने की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि लगातार सर्विलांस, सुरागरसी और पतारसी के आधार पर पुलिस टीम ने मात्र 08-10 घंटे के भीतर ही हरिद्वार-मंगलौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्रवाई करते हुए कार सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया। जबकि दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर बच निकलने में कामयाब रहे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अर्पित शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी हज्जरपुर लंढौरा, थाना मंगलौर, हरिद्वार, नितिन पुत्र प्रकाश चन्द निवासी देवनगर, थाना सिडकुल, हरिद्वार, जोगेन्द्र उर्फ जुग्गन पुत्र बेगराज निवासी देवनगर, थाना सिडकुल, हरिद्वार और हर्ष उर्फ हनी पुत्र भोपाल सिंह निवासी देवनगर, थाना सिडकुल, हरिद्वार बताया है।
एसओ ने बताया कि अपहरण हुए युवक का नाम राजन हैं और घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जिस युवक का अपहरण किया गया था उसके पडौसी से अपहरणकर्त्ताओं में शामिल युवक का झगडा हुआ था। झगडे में राजन ने उस वक्त अपने पडौसी का पक्ष लिया था। इसी को लेकर अपहरणकर्त्ताओं मे शामिल युवक राजन से रंजिश रखता था और उसने बीती शाम अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजन को बुलाया और उसके साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया। घटना के सम्बंध में राजन के पिता अनिल कुमार निवासी शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अपहरण की घटना में फरार हुए दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
