महिला पति के पर्सल भिजवाने के दौरान आयी थी सम्पर्क में
पीडिता ने कराया रोडवेज परिचालक पर कनखल में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। महिला पर जबरन शरीरिक सम्बंध बनाने तथा इंकार करने पर चेहरे पर तेजाब डालने और अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने कनखल थाने में आरोपी रोेडवेज बस परिचालक के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कनखल एसओ दीपक कठैत ने बताया कि कनखल निवासी एक महिला ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि रोडवेज बस परिचालक विनीत सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी भगवानपुर हरिद्वार द्वारा उसपर जबरन शारीरिक संबंध् बनाने का दबाव डाला जा रहा है। साथ ही सम्बंध् न बनाने पर चेहरे पर तेजाब डालने और अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी परिचालक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पीडिता का पति पर्वतीय जनपद में पंडिताई का कार्य करते हैं पति ने वहां से एक पार्सल रोडवेज के परिचालक विनीत सैनी के हाथ भिजवाया था। पार्सल में पता लिखा गया था, ढूंढने में परिचालक को दिक्कत न हो तो उसमें पत्नी का मोबाइल नंबर भी लिख दिया था। आरोप हैं कि परिचालक पार्सल देने के लिए महिला से फोन कर पार्सल देने गया, तभी से कंडक्टर महिला के फोन पर लगातार अश्लील बातें कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा, महिला ने जब इनकार किया तो उसने चेहरे पर तेजाब फैंकने व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
