लीना बनौधा
हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर में युवा संगठन द्वारा बाबा टहल दास भवन में 11 वां गणपति महोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। गणेश उत्सव पर प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को गणेश वंदना का आयोजन किया गया। भगवान श्री गणेश जी की पंडित राकेश उपाध्याय द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की। पंडित राकेश उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा संगठन द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल के कारण भक्तों की भक्ति व उत्साह में कोई कमी नहीं है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गणपति विसर्जन से पूर्व विधि पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है और भगवान को मोदक तथा उनके प्रिय व्यंजनों का भोग लगाया जाता है। भगवान श्री गणेश जी से सुख समृद्धि और बुद्धि प्रदान के साथ वैश्विक महामारी कोरोना खत्म करने की कामना की। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन महाभारत कथा के दौरान भगवान श्री गणेश जी व्यास मुनि से महाभारत की कथा सुनते हुए 10 दिनों तक लेखन कार्य करते रहे। इस दौरान श्री गणेश जी के शरीर का तापमान बढ़ गया। ऐसी स्थिति में मुनि व्यास जी द्वारा भगवान श्री गणेश जी का शरीर ठंडा करने के लिए उन्हें जल में डुबकी लगवाई थी। तभी से भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन जल में किया जाता है।
श्री पंडित जी ने बताया कि रात्रि गणेश वंदना के आयोजन के उपरांत कल शनिवार को भंडारे का आयोजन होगा। उसके उपरांत रविवार को गणेश प्रतिमा का विधि विधान से भजन कीर्तन करते हुए मां गंगा में विसर्जन होगा। गणेश उत्सव आयोजन में युवा संगठन के कार्तिक, सार्थक, राजेंद्र, मुकेश तथा प्रबंधक विकास शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
