मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थल पर लोगों को अश्लील इशारे कर रिझाने का प्रयास करते पांच धंधेबाज महिलाओं को गिरफ्रतार किया है। जिनमें कई महिलाएं पूर्व में भी इस मामले में जेल जा चुकी है। पुलिस ने धंधेबाज महिलाओं के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस ने आज सुबह रेलवे रोड पर सार्वजनिक स्थल पर लोगों को अश्लील इशारे करते हुए रिझाने का प्रयास करते हुए पांच महिलाओं को गिरफ्रतार किया है। जिनमें कई महिलाए पूर्व में भी इसी मामले में जेल जा चुकी है। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने अपना नाम सोनाक्षी पुत्री निर्मल निवासी ललतारो पुल हरिद्वार, काजल शर्मा पत्नी अजय शर्मा निवासी बिरला घाट हरिद्वार, सवित्रा पत्नी राजेन्द्र निवासी शांतिकुंज के समीप हरिद्वार, मोनिका पत्नी अमित निवासी ऋषिकुल हरिद्वार और तनु पत्नी मुकेश निवासी होटल गंगा धारा हरिद्वार बताया है। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
