
नवनियुक्त एसएसपी डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने लिया चार्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को हरिद्वार पहुंचकर हरकी पौडी पर गंगा पूजन करने के बाद जनपद हरिद्वार के कप्तान पद ग्रहण किया। इस मौके पर अधीनस्थ अधिकारियों ने नवनियुक्त एसएसपी ने बधाई दी। इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने जनपद के समस्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एंव शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में बैठक की। बैठक में एसएसपी ने मौजूद अधिकारियोें का परिचय जाना और जनपद के थानों में सर्किलवार जघन्य अपराध् के सम्बन्ध् में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि पुलिस की अपराध होने से पहले रोकने पर प्राथमिकता होगी। जिससे कि जनपद में हो रही गम्भीर घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। पुलिस का रिस्पोन्स टाईम तत्काल होना चाहिए। अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे, जिस हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को अपने -अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रभारियों तथा सभी लोगों को टीम भावना के रुप में सूचनाओ का आदान प्रदान करते हुए कार्य करना है। पुलिस अधीक्षक नगर व देहात निरन्तर देहात एंव नगर क्षेत्र में थाना व चौकी स्तरों पर किये जा रहे कार्यों और जनता की समस्याओं के निवारण हेतु थाने स्तर पर की जा रही कार्यवाही की माॅनेट्रिंग करते रहने के निर्देश दिये।