
स्वास्थ्य विभाग, रिश्तेदारों समेत शहर के लोगों की बधाई मिलने का लगा ताता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार 23 वीं स्टेट चौंपियनशिप में देव भूमि शूटिंग ट्रेनिंग एकेडमी हरिद्वार के अंडर सेवनटीन में हरिद्वार के अनमोल बालियान 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल लेकर हरिद्वार देवभूमि शूटिंग एकेडमी का नाम डंका बजा दिया है। अनमोल बालियान के पिता धीरेन्द्र सिंह जिला चिकित्सालय हरिद्वार में अकाउंट लिपिक के पद पर तैनात है एवं माता शिक्षिका हैं। अनमोल बालियान के गोल्ड मेडल लाने से माता पिता के अलावा मेला चिकित्सालय परिसर में रहने वाले सभी अधिकारी कर्मचारी परिवार ने खुशी जताई और अनमोल को बधाई दी।
कर्मचारी नेता दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भंवर, बीएल आर्य, महेश कुमार, रूपेश कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि हमारे कैंपस परिवार का बच्चा एक दिन जरूर ओलंपिक में खेलेगा यही हम सब का आशीर्वाद है। सभी ने देवभूमि शूटिंग एकेडमी हरिद्वार को भी इतने गोल्ड मेडल लाने को लेकर बधाई दी।