
शव की पहचान मृतका के पिता व भाई ने कपड़ों से की
अंकिता हत्याकाण्ड पर एसआईटी टीम का गठन
मुख्यारोपी के रिजॉट पर देर रात चला बुलडोजर
पुलिस ने शव को एम्स ऋषिकेश पोस्टमार्टम को भेजा
मुकेश वर्मा
ऋषिकेश। एसडीआरएफ टीम ने वंनत्रा रिजॉट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव शनिवार की सुबह चिल्ला पॉवर हाउस से बरामद कर लिया। जिसकी जानकारी पुलिस ने मृतका के परिजनों को दी। एएसपी मृतका के पिता व भाई को अपने साथ लेकर चिल्ला पॉवर हाउस पहुंचने, जिन्होंने शव की पहचान अंकित भंडारी के रूप में की। पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा दिया।
मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण को लेकर गम्भीता लेते हुए देर रात को हत्या के मुख्यारोपी के रिजॉट पर ध्वस्त करने के आदेश दिये। जिसके बाद प्रशासन ने मुख्यारोपी के रिजॉट पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। वहीं मुख्यमंत्री हत्या की वजह का पता लगाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
बताते चले कि भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी संदिग्ध परिस्थितियों मे 18 सितम्बर की रात को लापता हो गयी थी। जिसके सम्बंध में शुरूआती तौर पर अंकिता भंडारी के लापता होने की शिकायत तहसील स्तर पर की गयी थी। लेकिन 20 सितम्बर तक कोई ठोस नतीजा निकलता न देख। मामले की शिकायत लक्ष्मण झूला थाना में की गयी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी। पुलिस ने अंकिता भंडारी के लापता होने के सम्बंध में अपनी जांच की शुरूआत रिजॉट से की, जहां पर लापता अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट के पद पर तैनात थी।

बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने रिजॉट के कर्मियों से अंकिता भंडारी के लापता होने की जानकारी जुटाई। पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। पूछताछ में कर्मियों ने पुलिस को बताया कि 18 सितम्बर को अंकिता भंडारी को काफी परेशान देखा गया था। जिसको रिजॉट स्वामी पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भाष्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता उसको 18 सितम्बर की रात को ऋषिकेश लेकर गये थे। लेकिन जब यह वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता नहीं थी।
इस जानकारी पर पुलिस ने उक्त तीनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अंकिता को चिल्ला की नहर में धक्का देकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्या के मुखारोपी पुलकित आर्य ने जिस जगह पर अंकिता भंडारी को धक्का देने की बात कही थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नहर में सार्च अभियान में जुट गयी।
लेकिन नहर में पानी अधिक होने व तेज बहाव के चलते सर्च अभियान को कोई सफलता हीं मिली। लेकिन चिल्ला नहर का जल स्तर कम कराया गया, तो आज सुबह चिला पॉवर हाउस पर एक युवती का शव अटका होने की सूचना पुलिस व एसडीआरएफ टीम को मिली। जिन्होंने मामले से आलाधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए टीम मौके पर पहुंची और युवती के शव को बरामद कर लिया। लेकिन शव की पहचान होने पर पुलिस को काफी दिक्कत हो रही थी, क्यों कि सात दिनों तक शव पानी में रहने से शव काफी खराब हो चुका था।
सूचना पर एएसपी शेखर सुयाल अंकिता भंडारी के पिता व भाई को लेकर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बेटी के कपड़ों के आधार पर अंकिता की पहचान की। पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया। अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड को मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लेते हुए देर रात को हत्या के मुख्यारोपी के रिजॉट के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किये।
मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रशासन बुलडोर लेकर रिजॉट पर पहुंचकर देर रात को ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। वहीं मुख्यमंत्री ने अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जोकि अंकिता भंडारी की हत्या के सम्बंध में गहनता से जांच कर करेगी और हत्या की वजह का खुलासा करेगी।