मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पांडे वाला स्थित गुघाल मंदिर परिसर में विगत देर रात किसी असामाजिक तत्व ने खड़े हरे विशाल पापड़ी के पेड़ में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। जिसकी जानकारी मन्दिर परिसर में रह रहे पंडितो ने तुरन्त धडा पचायंत कमेटी को दी। सूचना मिलते ही धडा पंचायत फिराहेडियान कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक रात्रि में ही तुरंत मौके पर पहुंचे और आग घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
सूचना पर दमकल विभाग की ओर से कृपाराम शर्मा, सुरेंद्र रावत, संतोष कंडेरी ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर देर रात आग पर काबू पाया। पेड़ में आग लगाए जाने की सूचना धडा पंचायत कमेटी के पदाधिकारियो ने थाना पुलिस को दे दी है। पंचायत पदाधिकारीयों ने पुलिस प्रशासन से पेड़ में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।