पशु चिकित्साधिकारी ने सैम्पल लेकर जांच को भेजा, गौमांस को किया नष्ट
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पिरान कलियर पुलिस ने सूचना पर गुरूवार की शाम को एक घर में छापा मारकर गौमांस बेचते एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने मौके से 50 किलो गौमांस, तराजू और गौकंशी के उपकरण बरामद किये है। पशु चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंचकर गौमांस के सैम्पल लेकर जांच को भेजे। पुलिस ने बरामद किया गया गौमांस को गढ्ढा खोदकर किया नष्ट। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पिरान कलियर पुलिस के अनुसार बीती शाम को पुलिस को सूचना मिली कि जवाई खेड़ा कलियर में एक घर में गौकंशी के बाद गौमांस की बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताये घर पर छापामार कर गौमांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 50 किलो गौमांस, तराजू और गौकंशी के उपकरण बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम इसरार उर्फ भूरा पुत्र गफ्फार पिरान कलियर हरिद्वार बताया है। सूचना पर पशुचिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बरामद किये गये गौमांस के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने बरामद किये गये गौमांस को गढ्ढा खुदवाकर नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे मंे मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।