■किशोरी के अपहरण का हैं आरोपी, पुलिस पूर्व में कर चुकी किशोरी को बरामद
■जनवरी माह से पुलिस अपहरणकर्त्ता की कर रही थी सरगर्मी से तलाश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पिछले एक माह से गच्चा देकर फरार चल रहे 5 हजार के ईनाम अपहरणकर्त्ता को बुधवार शाम को पुलिस ने सूचना पर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस अपहरण हुई किशोरी को पूर्व में बरामद कर चुकी है। पुलिस ने अपहरणकर्त्ता के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि जनवरी 2024 में सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपहरण हुई किशोरी को बरामद कर लिया। लेकिन अपहरणकर्त्ता पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा। किशोरी के बरामद हो जाने के बाद अपहरणकर्त्ता की पहचान शिवम पुत्र प्रसादी निवासी इस्माईलपुर दमी थाना बढापुर जिला बिजनौर यूपी के तौर पर हुई थी। पुलिस ने अपहरणकर्त्ता की पहचान होने के बाद उसको दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गयी। लेकिन अपहरणकर्त्ता पुलिस को गच्चा देने में कामयाब रहा।
उन्होंने बताया कि जिसपर एसएसपी की ओर से फरार अपहरणकर्त्ता पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम फरार ईनामी अपहरणकर्त्ता की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को अपहरणकर्त्ता के हरियाणा में होने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाये बताये गये स्थल जीन्द हरियाणा में छापामार कर अपहरणकर्त्ता को दबोच लिया। पुलिस ने अपहरणकर्त्ता पर अपहरण, पोक्सों, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
अपहरणकर्त्ता को दबोचने वाली पुलिस टीम में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, महिला उपनिरीक्षक प्रिंयका इजराल और कांस्टेबल अजय कुमार शामिल रहे।