आरोपी पर सिडकुल थाने में अलग-अलग धाराओं में 05 मुकदमें दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पत्रकार बनकर एक मकान में शराब का जखीरा होने की झूठी सूचना देने तथा नशे में अपने साथी के साथ घर में अकेली महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने कथित पत्रकार को गिरफ्तार किया हैं। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी पर सिडकुल थाने में विभिन्न धाराओं में 05 मुकदमें दर्ज है।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी के नशे कारोबारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देशानुसार पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसी दौरान होली पर्व पर अपने को पत्रकार बताने वाले युवक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित रोशनपुरी में एक घर में शराब की 30 पेटी रखी है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बताये गये घर में छापा मारा गया। लेकिन घर में कोई शराब नहीं मिली। पुलिस ने सूचना देने वाले शख्स को मौके पर बुलाया गया। जिससे शराब की सूचना देने के बावत पूछा गया। लेकिन अपने को पत्रकार बताने वाला युवक अपनी सूचना को सही बताते हुए पुलिस पर रौब गालिब करने लगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उसकी मौजूदगी में ही पूरे घर की तलाशी लेते हुए वीडियों ग्राफी की गयी। लेकिन उसके बावजूद कुछ नहीं मिलने पर पुलिस ने कथित पत्रकार पर झूठी सूचना देकर गुमराह करने पर उसके खिलाफ पुलिस एक्ट के खिलाफ कार्यवाही की गयी। पूछताछ के दौरान कथित पत्रकार ने अपना नाम रणविजय उर्फ रवि पुत्र हरबंस नारायण निवासी बसंतपुर कंकरहरा थाना विधुपुरा वैशाली राज्य बिहार हाल निवासी दक्ष एनक्लेव रावली महदूद थाना सिडकुल बताया है। इसी दौरान सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने कथित पत्रकार व उसके साथी के खिलाफ तहरीर देकर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
एसओ ने बताया कि महिला ने तहरीर में आरोप लगाया कि वह होली के दिन घर पर अकेली बैठी थी। तभी रवि उर्फ रणविजय व उसका एक साथी प्रियांशु जोकि दोनों शराब के नशे में थे घर पर आए और मुझसे शराब मांगने लगे, उसके द्वारा शराब के लिए मना किया, तो दोनों नंगे होकर उसके साथ बदतमीजी और छेड़खानी करने लगे शोर मचाने पर वहां से भाग गये। जिसपर पुलिस ने आरोपी कथित पत्रकार के खिलाफ महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी कथित पत्रकार पर सिडकुल थाने में अलग-अलग धाराओं में 05 मुकदमें दर्ज है।