
श्रमिक ट्रेन अपने निर्धारित समय से पौना घण्टा पूर्व पहुंची
प्रवासियों को नश्ता देते हुए गृह जनपद की ओर किया रवाना
लीना बनौधा
हरिद्वार। जयपुर से पांचवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को 1325 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंची। जोकि अपने निर्धारित समय से करीब पौने घण्टा पूर्व पहुंची। रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों का सोशल डिस्टेंस के जरिये सत्यापन करते हुए उनको नश्ता देकर गृह जनपदों की ओर रवाना किया। हरिद्वार के 17 प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनको घरों को भेजा गया साथ ही स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गयी है। बताते चले की लाॅकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने के क्रम में शनिवार की तड़केे जयपुर श्रमिक स्पेशल पांचवी ट्रेन 1325 प्रवासियों को लेकर निर्धरित समय सुबह 6 बजे से करीब पौना घण्टा पूर्व 5.16 बजे पहुंच गयी। जबकि जयपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों की संख्या 1308 बतायी जा रही थी। लेकिन अपने निर्धारित प्रवासियों की संख्या से 17 प्रवासी अधिक पहुंचे। जयपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे प्रवासियों को सोशल डिस्टेसिंग के जरिये विभिन्न काउंटरों पर उनका सत्यापन कराते हुए उन्हें नाश्ता कराते हुए उनको बसों द्वारा गृह जनपदों की ओर रवाना किया गया। वहीं हरिद्वार के 17 प्रवासियों का थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए उनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने की हिदायद देकर उनको घरों की ओर रवाना किया गया। जयपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों में चमोली के 116, उत्तरकाशी के 48, देहरादून के 57, हरिद्वार के 17, रूद्रप्रयाग के 46, पौडी के 141, टिहरी के 190, उधमसिंह नगर के 232, बागेश्वर के 48, पिथौरागढ़ केे 98, अल्मोडा के 213, चम्पावत के 83 और नैनीताल के 38 शामिल थे। जयपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर उसमें सवार प्रवासियों का हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग टीम ने उनको तालियां बजा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग टीम सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के लिहाज से पीपीई किट का इस्तेमाल किया गया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सीडीओ विनीत तोमर, जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी, एडीएम केके मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम कुसुम चौहान, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एआरटीओ मनीष कुमार, रेड क्रास अधिकारी डाॅ. नरेश चौधरी आदि मौजूद थे।