■सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति मासूम का अपहरण कर ले जाता नजर आ रहा
■अपहरण की घटना में एक महिला की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही
■इसी क्षेत्र से हुआ था 30 मार्च को एक तीन साल के मासूम का अपहरण
■अपहरणकर्त्ता को शामली से गिरफ्तार कर किया था मासूम बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट से फिर एक मासूम का दिनदहाड़े अपहरण की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीडिता से घटना की जानकारी लेने के बाद क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति मासूम का अपहरण कर ले जाता नजर आ रहा है, अपहरण की इस घटना में एक महिला की भूमिका भी संदिग्ध देखी जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे व्यक्ति और महिला की शिनाख्त के प्रयास करते हुए हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है।
बताते चले कि इसी क्षेत्र से 30 मार्च को तीन साल के मासूम का अपहरण हो गया था। जिसको पुलिस सीसीटीवी कैमरों के साहरे अपहरणकर्त्ता का पीछा करते हुए उसको शामली से गिरफ्तार कर मासूम को सकुशल बरामद कर लिया था। उक्त घटना का खुलासा हुए चंद दिन ही हुए है, लेकिन अपहरण की इस घटना ने फिर पुलिस के होश उड़ा दिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट एक महिला का एक साल का बच्चा अज्ञात द्वारा अपहरण कर ले गया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडिता से घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि पीडिता हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीख मांगकर अपना परिवार का गुजारा करती है और लालजी वाला क्षेत्र में रहती है। जब वह रोजना की तरह नाई घाट पर सुबह दानी सज्जन से दान मांग रही थी। इसी दौरान एक दानी सज्जन जब अन्य भिखारियों को दान दे रहा था, तभी काफी भीड़ जमा हो गया। वह अपना एक साल का बच्चा छोड़ कर दानी सज्जन से दान लेने चली गयी और जब वापस पहुंची तो उसका बच्चा गायब था। उसने अपने बच्चे की काफी तलाश की, मगर कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें एक व्यक्ति कम्बल ओढ कर मासूम का अपहरण कर ले जाता नजर आ रहा है। नाई घाट से अपहरण हुए मासूम की घटना में एक महिला की भूमिका भी संदिग्ध देखी जा रही है। पुलिस दोनों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए मीडिया और सोशल मीडिया के जरिये अपहरणकर्त्ता तक पहुंचने का प्रयास में जुट गयी है। पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर अपर रोड़, ललतारो पुल, रेलवे रोड़ रोड़ीबेल वाला, चंडीघाट चौक, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन तक लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है।
हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट से आज सुबह एक भिखारिन का एक साल का मासूम अपहरण हो गया है। जिसकी जानकारी पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो एक व्यक्ति मासूम का अपहरण कर ले जाता नजर आ रहा है। मासूम के अपहरण की घटना में एक महिला की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी शिनाख्त के प्रयास करते हुए अपहरणकर्त्ता तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।