
राज्य को राजस्व हानि पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाहीः डीएम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सरकार को राजस्व की हानि पहुॅचाने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए राजस्व तथा खनन विभाग की संयुक्त टीम को छापेमारी करने के निर्देश दिए गए है। निर्देश के क्रम में संयुक्त टीम द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन कारोबारियों पर छापेमारी शुरू कर दी है। प्रशासन द्वारा की गई छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
संयुक्त टीम द्वारा देर रात्रि तक तहसील लक्सर क्षेत्र स्थित स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी में अवैध खनन एवम् भंडारण करने वाले 8 स्टोन क्रेशरों-किसान स्टोन केशर ग्राम महतोली, गणपति स्टोन केशर ग्राम ज्वाहर खान उर्फ झींवरहेडी, वानिया स्टोन केशर, ग्राम महतोली, तुलसी स्टोन केशर ग्राम मुजपफपुर गुजरा, सूर्या स्टोन केशर ग्राम मुजफ्फपुर गुजरा, दून स्टोन केशर ग्राम महतोली, शुभ स्टोन केशर, ग्राम मुजफ्फपुर गुजरा, नेशनल एसोसियेट, ग्राम मुजफ्फपुर गुजरा को सीज करते हुए ई-रावन्ना पोर्टल भी बंद किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन एवम् भंडारण के विरुद्ध चल रही कार्यवाही जारी रहेगी और सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।