
लोन लेने वालों से किश्ते लेकर हड़पे थे पौने दो लाख से अधिक
शाखा प्रबंधक ने कराया था कर्मी के खिलाफ ज्वालापुर में मुकदमा
जुलाई 22 से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर चल रहा था फरार,
पुलिस ने फरार के खिलाफ न्यायालय से प्राप्त किया था एनबीडब्ल्यू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड के गबन मामले में फरार चल रहे कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। जिसको दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी गत वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी पर शिकंजा कंसने के लिए न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वांरट भी प्राप्त कर लिया था।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल शाखा प्रबंधक श्रीराम सिटी यूनि0 फाइनेंस लिमिटेड आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार ने 22 जुलाई 22 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड का कर्मी अतुल कुमार शर्मा पुत्र नन्दलाल शर्मा निवासी सब्जी मंडी के पीछे सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार ने धोखाधड़ी से ग्राहकों से लोन की किश्तें प्राप्त कर उनके लोन अकाउंट में जमा ना कर 1,76,399 रूपये का गबन कर लिया।
पुलिस ने श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक की तहरीर पर कर्मी अतुल कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया। लेकिन इसी दौरान आरोपी कर्मी फरार हो गया। जिसको दबोचने के लिए पुलिस ने उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने फरार आरोपी पर शिंकजा कसंने के लिए उसके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वांरट भी प्राप्त तलाश में जुट गयी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी को बीती शाम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसको दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।