*नेपाल भागने की फिराक के दौरान पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचा
*करीब एक माह पूर्व पत्नी की हत्या कर हुआ था फरार
*हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल पाठल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फरार पांच हजार के इनामी हत्यारोपी को पुलिस और सीआईयू की सयुंक्त टीम ने नेपाल भागने की फिराक के दौरान बिहार से गिरफ्तार कर हरिद्वार लेकर पहुंची है। जोकि पुलिस को चकमा देकर करीब एक माह से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने हत्यारोपी की निशानदेही से आला कत्ल पाठल बरामद की है। पुलिस ने हत्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर 04 नवम्बर 24 को कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला गौरव विहार जमालपुर कलां कनखल स्थित मकान से सुरेन्द्र यादव की पत्नी का शव बरामद किया था। महिला की हत्या धारदार हथियार से की गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया था। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि सुरेन्द्र यादव का अपनी पत्नी का अक्सर पर किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। वह अपनी पत्नी पर बेवजह शक करता था। घटना के बाद से मृतका का पति सुरेन्द्र यादव लापता था। पुलिस ने मृतका के पति की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई महेश की तहरीर पर फरार हत्यारोपी पति सुरेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। लेकिन हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। परिवार मूल रूप से गांव फुल्लेलपुर पटना बिहार का रहने वाला था। हत्यारोपी के बिहार भागने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस की एक टीम बिहार की ओर रवाना हो गयी। पुलिस टीम ने बिहार में सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन हत्यारोपी का कोई सुराग नहीं लगा। फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया। फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में सीआईयू को भी शामिल किया गया था।
कप्तान ने बताया कि पुलिस फरार हत्यारोपी सुरेन्द्र की तलाश में जुटी रही। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हत्यारोपी नेपाल भागने की फिराक में है और उसको बिहार में अपने गांव के आसपास देखा गया है। सटीक सूचना पर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने बिहार पहुंचकर 01 दिसम्बर को ग्राम फुल्लेलपुर चौक, पटना बिहार बाजार से दबोच लिया और हरिद्वार लेकर पहुंची है। पुलिस टीम ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त पाठल, घटना के समय पहने कपडे तथा कमरे व गेट में लगाई गई ताले की चाबियां बरामद की है।
हत्यारोपी की गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ सिटी जूही मनराल, सीआईयू प्रभारी दिगपाल कोहली, कनखल एसओ मनोज नौटियाल, जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह, उपनिरीक्षक भावना पवार, हेंड कांस्टेबल शूरवीर, कांस्टेबल उमेद सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह, कांस्टेबल प्रलव चौहान और सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।