
किशोरी का भूपतवाला क्षेत्र से हुआ था अपहरण
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने अपहरण हुई किशोरी को मुजफ्रफरनगर के एक गांव से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस दोनों को लेकर हरिद्वार पहुंची, पुलिस ने अपहरणकर्ता के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि पीडिता को मेडिकल के बाद न्यायालय में बयान के बाद परिजनों को सुपूर्द किया जाएगा।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया भूपतवाला हरिद्वार निवासी एक महिला ने 14 अप्रैल को तहरीर देकर अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी को रामाकान्त निवासी पावनधाम खडखडी हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्रतारी के लिए रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेते हुए तलाश शुरू की गयी।
इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किशोरी को बहला फुसला कर मुजफ्रफरनगर निवासी अभिषेक चौधरी मुजफ्रफरनगर ले गया है। इस सूचना पर पुलिस किशोरी के परिजनो को लेकर अभिषेक चौधरी पुत्र ओमवीर चौध्ररी निवासी गाँव तुगलकपुर कुम्हेडा थाना पुरकाजी जिला मुजफ्रफरनगर के मकान पर छापा मारा गया। जहां से पुलिस ने अपहरण की गयी किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी अभिषेक चौधरी को गिरफ्रतार कर लिया।
पुलिस बरामद किशोरी समेत आरोपी को लेकर हरिद्वार पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पीडिता किशोरी का मेडिकल के बाद न्यायालय में बयान कराये जा रहे है। जिसके बाद पीडिता को परिजनों के सुपूर्द कर दिया जाएगा।