
मुख्यारोपी पूर्व में श्यामपुर थाने से ऑपरेशन कालनेमी में जा चुका जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सरेराह स्कूटी सवार महिला से उसकी 04 साल की बच्ची का अपहरण करने के प्रयास मामले में शामिल दिल्ली निवासी एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अपहरण मामले का मुख्यारोपी पूर्व में श्यामपुर पुलिस ऑपरेशन कालनेमी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पीडिता ने तीन पुरूषों समेत 6 के खिलाफ अपहरण, गाली गलोच, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के मुताबिक 02 अगस्त 25 को गली नंबर बी-9 सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। आरोप हैं कि 22 जुलाई 25 को सरेराह दीपक सैनी पुत्र रणवीर सिंह, प्रवीण सैनी पुत्र सुरेश सैनी, रणवीर पुत्र रिसाल सैनी और तीन महिलाओं ने एक राय होकर उसकी स्कूटी रूकवाकर उसके 4 साल की बच्ची का जबरन अपहरण करने का प्रयास किया। जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो उन लोगों उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो उसमें दीपक सैनी और एक महिला आरोपो में शामिल नजर आयी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान अपहरण के मुख्यारोपी दीपक सैनी को श्यामपुर पुलिस ने 07 अगस्त 25 को मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाये जा रहे ऑपरेशन कालनेमी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसपर थाना श्यामुपर क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म का आरोप का मामला दर्ज था। जिसको श्यामपुर पुलिस ने जेल भेज दिया था। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस अपहरण मामले में सीसीटीवी फूटेज में नजर आ रही महिला निवासी ग्राम ल्वाणी थाना थराली जनपद चमोली हाल निवासी मदनपुरी दिल्ली को बीती शाम रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।