
■डीएम, प्रेस क्लब, राजनैतिक दलों, व्यापारी नेताओं आदि ने दी श्रद्धांजलि
■वेदप्रकाश चौहान ने हमेशा निडरता के साथ अपना पत्रकारिता धर्म निभाया
■आखिर पीडित-शोषित लोगों का मददगार चला गया
■वाकई वेदप्रकाश चौहान शहर के लोगों को भी बहुत याद आयेगें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान का बुधवार की रात हार्ट अटैक पड़ने पर असमय निधन हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। डीएम हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर दुःख वक्त करते हुए दिव्यगंत आत्मा की शांति की कामना करे हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दारूण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रर्थना की है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमंहत रविन्द्र पुरी, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, शहर के गणमान्य लोगों, समाजिक संस्था व संगठन पदाधिकारियों, व्यापार मण्डल पदाधिकारियो, प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष, महामंत्री समेत भारी संख्या में पत्रकार आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पत्रकार वेदप्रकाश का दाह संस्कार दोपहर को खड़खड़ी शमशान घाट पर किया गया। वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान को उनके छोटे बेटे विजय चौहान ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर उनके बड़े बेटे संजय चौहान, भाई राकेश चौहान, भाई बलवीर चौहान, मामा रमेश, हरीश चंद, लक्ष्मण, राजू, सतपाल, नितिन, घनश्याम, भतीजा रजत चौहान, भतीजा रिषभ चौहान आदि रिश्तेदार, भारी संख्या में पत्रकार, व्यापारी, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता, समाजिक संस्था व संगठन के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बताते चले कि प्रेस क्लब हरिद्वार के वरिष्ठ सदस्य वेदप्रकाश चौहान का बीती दोपहर को अचानक हार्ट अटैक पड़ने पर उनको शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत गम्भीर देखते हुए उनको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर वरिष्ठ पत्रकार का उपचार के दौरान बीती रात निधन हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। वरिष्ठ पत्रकार के निधन की जानकारी सुबह शहर के लोगों को लगने पर पत्रकारों, व्यापारियों, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं और गणमान्य लोगों का उनके आवास पर तांता लग गया।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमंहत रविन्द्र पुरी, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी प्रमोद चंद तिवारी, प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया, महामंत्री मनोज रावत, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजनीकांत शुक्ल, संजय आर्य, सुनील दत्त पाण्डेय, दीपक नौटियाल, डॉ. शिव शंकर जयसवाल, गोपाल रावत, कौशल सिखौला, अविक्षित रमन, मुकेश वर्मा, राज कुमार पाल, अमित कुमार, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, सुनील पाल,नरेश दीवान शैली, भगवती प्रसाद गोयल आदि समेत शहर के गणमान्य लोगों, समाजिक संस्था व संगठन पदाधिकारियों, व्यापार मण्डल पदाधिकारियो ने दिव्यगंत अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रर्थना की।
वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान अपनी जीवन में एक निडर , मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्ति थे। जिन्होंने कभी भी अपनी लेखनी को लेकर कोई समझौता नहीं किया। वेदप्रकाश जीवनभर समाजिक क्षेत्र से भी जुड़े रहे, जो भी पीडित व्यक्ति उनके पास मदद के पहुंचता तो निसकोंच उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते थे और किसी भी हद तक पहुंचकर उसकी मदद करते हुए उसको न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास करते थे।
शहर में उनकी छवि मददगार के रूप में बनी, हमेशा लोगों की मदद करते हुए उनको न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास करते रहे। ऐसे व्यक्ति समाज में बहुत कम ही देखने को मिलते है। वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान को असमय चले जाना, पीडित-शोषित लोगों का मददगार का मसीहा के चले जाने के तौर पर देखा जा रहा है। वाकई शहर के लोगों समेत पीडित-शोषितों के साथ-साथ उनके विरोधियों को भी वेदप्रकाश चौहान बहुत याद आयेेगें।