मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सूचना पर आज क्षेत्र से एक नशे के सौदागर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डबल पुल के पास एक नशे का सौदागर भारी मात्रा में गांजा लेकर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थल पर पहुंचकर संदिग्ध को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 01 किलो 160 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम निखिल पुत्र रामू निवासी मौहल्ला रूदई निकट रऊद अड्डा शाहजंहापुर यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।