
लीना बनौधा
हरिद्वार। हरिद्वार के एक एडवोकेट अरूण भदौरिया ने मुख्य चुनाव आयोग भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र भेजकर शिकायत की हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस के रंगों में और बीज के निशान में टीएमसी के निशान फूलों वाला राष्ट्रीय कांग्रेस का निशान हाथ वाला जो सेंटर में ब्लैक रंग से बना हुआ है वही हमारे राष्ट्रीय ध्वज रंग सेम है वह बीच का निशान ckr ब्लैक है राष्ट्रीय ध्वज की नकल इन दोनों पार्टियों की गयी है जिसका यह दोनों पार्टियां फायदा उठाते रहे हैं इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।