
एसटीएफ व कनखल पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा
अब तक चार बदमाश हो चुके गिरफ्रतार, तीन अभी भी फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो साल पूर्व कनखल क्षेत्र में पड़ी डकैती का फरार चल रहा ईनामी बदमाश को एसटीएफ देहरादून और कनखल पुलिस की सयुंक्त टीम ने मुरादाबाद से गिरफ्रतार कर लिया। जबकि डकैती के तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्रतार कर माल बरामद कर चुकी है। पुलिस अब दबोचे गये आरोपी को रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया की 16 अगस्त 2018 को रूद्र विहार काॅलोनी जमालपुर कनखल निवासी विकास कुमार पुत्रा सत्यपाल के घर अज्ञात 5-6 बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर लाखों के सोने के जेवरात व लाखों की नगदी लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने डकैती का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश देखकर डकैती में शामिल दो भाइयों इमरान व आलिम उर्फ आलम पुत्रगण लियाकत निवासी ग्राम तहरपुर थाना मैनाठेर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से डकैती में लूटा गया सोने का सामान बरामद किया था। पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि व्यापारी के घर डकैती डालने में कुल सात बदमाश शामिल थे। पुलिस ने एक बदमाश को ओर गिरफ्रतार कर लिया था, लेकिन डकैती में शामिल चार बदमाश तभी से फरार चल रहे थे। पुलिस डकैती के आरोपियों की तलाश में जुटी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरार चल रहे बदमाशों पर ढाई-ढाई हजार का इनाम घोषित कर दिया था। डकैती के खुलासे के लिए देहरादून एसटीएफ को भी लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रूद्र विहार काॅलोनी में पड़ी डकैती का एक बदमाश मुरादाबाद में छिप कर रह रहा है। इसी सूचना पर एसटीएफ देहरादून और कनखल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात मुरादाबाद में दबिश देकर डकैती में शामिल फरार ढाई हजार के इनामी बदमाश आजाद पुत्र नथुआ उर्फ नाथू निवासी जाफर पुर मैनाठेर मुरादाबाद हाल निवासी ग्राम अहमदपुर भोजपुर मुरादाबाद को इस्लामनगर भोगपुर कोसमाॅस अस्पताल के पास से गिरफ्रतार कर लिया। टीम दबोचे गये बदमाश को लेकर हरिद्वार पहुंची है। टीम बदमाश का जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर उसको रिमांड में लेने का प्रयास किया जाएगा। डकैती में पुलिस अब तक दो भाइयों समेत चार लोगों को गिरफ्रतार कर चुकी है, डकैती के तीन अन्य पफरार चल रहे आरोपितों की दबोचने के लिए टीम लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में दबिश दे रही है, जिन्हें भी जल्द गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।