
ब्लड बैंक हरिद्वार में किया 57 लोगों ने रक्तदान
लीना बनौधा
हरिद्वार। टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार द्वारा बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक हरिद्वार में किया गया। स्वैचिछक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं में रक्तदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया। जिसमें 57 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं में ऋषभ बलूनी, आशीष कौशिक, शराफत अली, सुचेता अरोड़ा, शिवाजी, राहुल, नवीन सोनेजा, दीपक वर्मा, शिवम अग्रवाल, शुभम कुमार, प्रदीप सिंह नेगी, कंगना अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, अभिजीत सिन्हा, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, संजू पुंडीर, भूदेव सिंह, हीरालाल, विशाल गोयल, ध्रुव मित्तल, आशुतोष गुप्ता, विशाल ननकानी, गौरव पाराशर, शिखर पालीवाल, अशोक शर्मा, आदित्य झा, रोहित ननकानी, दीपक जैन, मुकेश भारद्वाज, गोपाल शर्मा, विक्की आडवाणी, रोहित शर्मा, बलराज जी, लक्ष्मण सिंह नेगी, राजेश जी, लकी शर्मा, उदित सिकोला, विवेक चौहान, प्रदीप सैनी, शिवम कुकरेजा, मयंक लूथरा, ऋषि अरोड़ा आदि लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक टीम डाॅ. विकास शर्मा, राखी जितवाल, रैना नैयर, महावीर चौहान, अकलीम अंसारी, दिनेश लखेरा, सतीश ठाकुर, नरेंद्र चौहान को टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार ने विशेष धन्यवाद दिया। रक्तदान शिविर आयोजकों में टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार टीम की ओर से मधुर वासन, विशाल ननकानी, शिखर पालीवाल, संजू पुंडीर, विनीत जोली, मनोज ननकानी, रोहित ननकानी, विक्की आडवाणी, लकी शर्मा, सुमित श्रीकुंज, गौरव पाराशर, गुलशन शर्मा, अभिजीत सिन्हा आदि ने अहम भूमिका निभाई।