
कोतवाली में आम लोगों की आवाजाही बंद
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर का एक सिपाही कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया। कोतवाली को आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। कोतवाली का स्टाॅफ कोरंटाइन हो गया है, जिनका रविवार को कोरोना टैस्ट कराया जाएगा। कोेतवाली रानीपुर एसएसआई विक्रम धामी ने बताया कि कोतवाली एक सिपाही को बुखार की शिकायत थी। जिसका शनिवार को कोरोना टैस्ट करााया गया। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी है। जिसके बाद कोेतवाली को पूरी तरह से आम लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी है। कोतवाली का स्टाॅफ फिलहाल कोरंटाइन हो गया है, जिनका कोरोना टैस्ट रविवार को कराया जाएगा। कोतवाली को सैनिटाइज कराने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बताते चले कि अब तक कोतवाली ज्वालापुर में कई सिपाही पाॅजिटिव पाये जाने पर कई दिनों तक सील रही। कोतवाली ज्वालापुर की स्थिति समान्य होने पर एकाएक नगर कोतवाली भी कोरोना की चपेट में आ गयी। जिसके बाद नगर कोतवाली को सील कर दिया गया था। जहां पर अब नगर कोतवाली स्थिति समान्य की ओर है। इसी दौरान शनिवार को अब कोतवाली रानीपुर कोरोना की चपेट में है, फिलहाल शनिवार को एक सिपाही को बुखार की शिकायत होने पर कोरोना टैस्ट कराया था, जोकि पाॅजिटिव पाया गया। रविवार को कोतवाली रानीपुर के स्टाॅफ का कोरोना टैस्ट कराया जा रहा है।