मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बेटे के प्रेम प्रसंग को लेकर मां के डांटने पर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित पुत्र राकेश उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम सोनोट विजयगढ अलीगढ यूपी हाल निवासी नवोदय नगर सिडकुल हरिद्वार ने शनिवार को घर में पंखे से लटकर जान दे दी। घटना की जानकारी कमरे में मां के पहुंचने पर हुई। मां ने आसपास के लोगों की मदद से युवक को पंखे से उतरवा कर उपचार के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक रोहित का क्षेत्र की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी उसके बडे भाई मोहित को पता चलने पर उसको समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसके बावजूद रोहित का युवती से मिलना जुलना जारी रहा। जिसकी जानकारी मोहित ने मां को दी। बताया जा रहा हैं कि मां ने रोहित को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माना, जिससे गुस्से में मां ने रोहित को डांट दिया। जिससे क्षुब्ध रोहित ने आज उस वक्त घर में फांसी लगा ली, जब घर में कोई नहीं था। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार एक युवक ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी। मां ने उसके प्रेम प्रसंग से नाराज होकर डांट लगाई थी।
