
शहर की मुख्य सड़कों से होता हुआ रेलवे ट्रेक पर पहुंचा
पुलिस हाथी से दूरी बनाकर करती रही वाच, वन विभाग को दी जानकारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरकी पौड़ी क्षेत्र में बीती देर रात हाथी आ जाने से तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। हाथी मुख्य सड़क से होता हुआ रेलवे ट्रेक पर जा पहुंचा। जिसको भगत सिंह चौक रेलवे पुलिया पर चलता हुआ देखा गया। जिसकी तैनात पुलिस कर्मियों ने वीडियों बनायी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात जब पूरा शहर नींद की आगोश में था और पुलिस के जवान लाॅकडाउन में मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी पर डटे थे कि इसी दौरान अचानक राजा जी नेशनल पार्क से निकल कर हरकी पौडी पर सड़क पर आ गया। जिसको देखकर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। जिसपर हाथी को चुपचाप निकल जाने के निर्देश दिये गये। सोचा अगर हाथी को भागने का प्रयास किया तो वह बिगड़ सकता हैं जिससे किसी अनहोनी घटना की सम्भवना बन सकती है। इसलिए सड़कों पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों सहित कर्मियों को सतर्क कर उस पर नजर रखी गयी। अधिकारियों के निर्देश पर कुछ पुलिस कर्मियों को हाथी के पीछे दूरी बनाते हुए उस को वाच किया जाता रहा। बताया जा रहा हैं कि हाथी शांत स्वभाव के चलते रिहायशी सड़कों से होते हुए पोस्ट आफिस तिराहे से ललतारो पुल होते हुए रेलवे ट्रेक पर पहुंच गया। जिसको भगत सिंह चौक रेलवे पुल पर देखा गया। जिसको तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने फोटो व वीडीयों उतरा गया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस अधिकारियों ने रात को ही वन विभाग को हाथी के शहर की सड़कों पर उतर आने की सूचना दी गयी थी। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार देर रात को एक हाथी राजा जी नेशनल पार्क से निकल कर हरकी पौडी के सड़क पर पहुंच गया। जिसको पुलिस द्वारा वाच किया जाता रहा, जोकि मुख्य सड़क से होता हुआ रेलवे ट्रेक के सहारे जंगल चला गया। मामले की जानकारी वन विभाग को देते हुए रात मेें ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को सर्तकता बरतने के लिए कहा गया है।