
प्रेमनगर आश्रम में 08 मार्च को लगेगा रक्तदान शिविर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन समाजिक संस्थाए महिला दिवस यानि 08 मार्च को बडे स्तर पर एक रक्तदान शिविर को आयोजन प्रेमनगर आश्रम में करने जा रही है। जिसमें तीनों संस्थाए संकल्प प्रकाश, इनरव्हील क्लब हरिद्वार और ब्लड वाॅलंटियर्स हरिद्वार द्वारा रक्तदान शिविर को बडे स्तर पर आयोजित करने के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटी है। प्रेमनगर आश्रम में रक्तदान शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा विनीता गोनियाल ने बताया की उनके क्लब का प्रयास है, जैसे समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिघित्व बढ़ रहा है। उसी तरह रक्तदान के क्षेत्र में भी महिलाओं को बढ़ चढ़ कर भागीदारी करें। कार्यकम संयोजक विशाल ननकानी ने बताया की एक व्यक्ति द्वारा दिया रक्त तीन लोगों का जीवन बचा सकता है, हर स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में जरूर रक्तदान करना चाहिए, ताकि विभिन्न हाॅस्पिटलों में भर्ती जरूरतमंद मरीजो की जान बचाने में मदद की जा सके। संकल्प प्रकाश के अध्यक्ष कन्हैया खेवड़िया ने बताया की हमारी संस्था मानव सेवा को पूर्णत समर्पित संस्था है, हमारा प्रयास है पूरे उत्तराखंड में रक्तदान के लिए जागरूकता क्रांति लाना है, ताकि कहीं भी किसी मरीज की मौत समय पर रक्त ना उपलब्ध् कारण ना होने पाए, इसके लिए हमारी संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाता रहा है। शिविर में आल इंडिया मेडिकल साइंस ऋषिकेश, एचएमजी ब्लड बैंक हरिद्वार, महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल की टीम रक्त एकत्रा करेंगी। ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के संस्थापक सदस्य अनिल अरोड़ा ने बताया की हम सभी को नियमित रक्तदान करना चाहिए। जिससे हमारे शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने सभी से अपील की रक्तदान करने जरूर आये, जिससे किन्ही तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सके।