
छोटा हाथी वाहन से ज्वालापुर पुलिस ने किया बरामद
मौके से फरार होने वाले दोनों आरोपियों की तलाश शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने सराय रोड पर एक छोटा हाथी वाहन से भारी मात्रा में गौमांस के साथ चालक सहित दो को गिरफ्रतार किया है। जबकि दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि नीले रंग के छोटा हाथी वाहन संख्या यूके08सीए-5231 में भारी मात्रा में गौमांस पुल जटवाडा से सराय रोड से होते हुए आशियाना होटल की ओर ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि सूचना पर पुलिस ने सराय रोड पर चैंकिग अभियान शुरू कर दिया। जब बताये गये नम्बर का छोटा हाथी वाहन नजर आते ही चैंकिग के लिए रोका गया तो पीछे बैठे दो व्यक्ति उतर कर भाग निकले। पुलिस ने छोटा हाथी वाहन से पीछे बैठे के एक व्यक्ति अफजाल पुत्र इस्लाम निवासी पांवधोई ज्वालापुर और चालक शहराज पुत्र यामीन निवासी पांवधोई ज्वालापुर को दबोच लिया। पुलिस ने छोटा वाहन से पांच बडे एल्यूमिनियम पतीलों से करीब 300 किलो गौमांस बरामद किया। बताया जा रहा हैं कि दबोचे गये आरोपियों ने पूछताछ के दौरान फरार हुए अपने दोनों साथियों के नाम सलीम पुत्र निन्ना निवासी मौ. कस्साबान ज्वालापुर और फैजान पुत्र समीम निवासी मौ. पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। बताया जा रहा हैं कि दबोचे गये दोनों आरोपियों ने गौमांस होने की बात कबूली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एक छोटा हाथी वाहन से तीन सौ किलो गौमांस बरामद करते हुए चालक सहित दो को गिरफ्रतार किया है। जबकि दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकालने में कामयाब हुए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।