
पुलिस ने किया हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा, तलाश शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बैरागी कैम्प में एक वेटर ने महिला को लेकर चाय वाले के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर सनसनी फैला दी। घटना के बाद से हत्यारोपी फरार है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पडौसी की तहरीर पर वेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी दीपावली की देर रात को बैंरागी कैम्प कनखल में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी पहचान चाय का काम करने वाले पांडे के नाम से हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से घटना के सम्बंध् में जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार मृतक पांडे लम्बे समय से बैंरागी कैम्प में रहते हुए चाय की दुकान चला रहा था। जिससे एक महिला अक्सर मिलने के लिए आया करती थी। जिसको लेकर उसके ही पडौस में रहने वाले प्रदीप बंगाली जोकि विवाह समारोह में वेटर का काम करता है को महिला के पांडे से मिलना पसंद नहीं था। जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था। बताया जा रहा हैं कि घटना वाले दिन भी पांडे से मिलने महिला के पहुंचने पर पडौसी वेटर प्रदीप बंगाली ने एतराज जतााया। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिससे घबरा कर महिला वहां से चली गयी। बताया जा रहा हैं कि वेटर प्रदीप बंगाली और पांडे के बीच जमकर विवाद हो गया। जिसपर गुस्से में आकर वेटर प्रदीप ने पांडे के सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसकी बाद में मौके पर ही चाय वाले की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर मृतक पांडे के पडौसी प्रवीण पुत्र मुन्नालाल निवासी बैरागी कैम्प कनखल की तहरीर पर हत्यारोपी प्रदीप बंगाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार छोटी दीपावली की रात को एक चाय वाले के सिर पर वेटर ने पत्थर मारकर हत्या कर फरार हो गया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।