
दोनों पक्षों में हुआ समझौता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मालवीय द्वीप घाट पर मंगलवार की सुबह सेवा समिति प्रचारकों और तीर्थ पुरोहितों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा हैं कि विवाद इतना बढा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद मामले को शांत करा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मालवीय द्वीप घाट पर सेवा समिति के प्रचारकों और कुछ तीर्थ पुरोहितों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया। बताया जा रहा हैं कि तीन सेवा समिति प्रचारकों को चोटें आयी है। जिन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कराया है। हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी अरविन्द्र रतूडी के अनुसार सुबह किसी बात को लेकर तीर्थ पुरोहितों और सेवा समिति के प्रचारकों के बीच विवाद हो गया। जिसने मारपीट का रूप ले लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद मामले को सुलझा लिया गया। मारपीट की घटना में तीन सेवा समिति के प्रचारकों को चोटे आयी हैं जिन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कराया है। लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। दोनों पक्षों की ओर से मामले को सुलझा लिए जाने की बात कही जा रही है।