
ब्रेन स्र्टोमिंग आफ गारमेंट हैल्थ केयर प्रोवाईड्रस बाय एचसीपी वर्ककिंग इन मिशन की कार्यशाला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की और से ब्रेन स्र्टोमिंग आफ गारमेंट हैल्थ केयर प्रोवाईड्रस बाय एचसीपी वर्ककिंग इन मिशन की कार्यशाला क्लेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता भगवत किशोर मिश्रा अपर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा की गयी। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव स्वामी नित्य सुधानन्द, रामकिशन मिशन अस्पताल कनखल हरिद्वार एवं विशिष्ट अतिथि डा0 समरजीत चौधरी फिजिशियन उपस्थित रहे। कार्यशाला की आयोजक डा0 सरोज नैथानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा सभाध्यक्ष भगवत किशोर मिश्रा अपर जिलाधिकारी हरिद्वार, सचिव स्वामी नित्य सुधानन्द, एवं डा0 समरजीत चौधरी फिजिशियन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सचिव स्वामी नित्य सुधानन्द के द्वारा ऊ के उच्चारण से शुरूआत की एवं कार्यशाला को सम्बोध्ति किया। उनके द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभााग में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सको एंव अन्य कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि इनके द्वारा जन मानस के बीच किये जा रहे कार्यो को चुनौती पूर्ण ढग से किया जाता है। चिकित्सा सेवाओं से जुडे कार्मिक जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करते है। स्वामी जी के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं उनके आदर्शो पर कार्य करने हेतु आग्रह किया गया। स्वामी जी के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगेा से अपेक्षा की गयी कि सभी को आपसी सहमति एंव मेल मिलाप से कार्य करना चाहिये। काम करने के प्रति शुद्ध भाव होना चाहिये। जिससे किये गये कार्यो से संतुष्टि का भाव उत्पन्न होता है। स्वामी जी के द्वारा डयूटी एण्ड सर्विस के बारे में जानकारी दी गयी डयूटी का मतलब मुझे कार्य करना है एवं सर्विस का मतलब मुझे सेवा करनी है। उनके द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को एक टीम भावना से कार्य करना चाहिये जिसमें प्रथम एकत्रित होना, मिलना तथा साथ काम करना शामिल है। उन्होने हरिद्वार के राजकीय रक्तकोष द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। डा0 समरजीत चौधरी फिजिशियन द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि चिकित्सा विभाग के कार्मिको को एकाग्रचित होकर मरीजो की सेवा करनी चाहिये। उन्होने कहा कि विभिन्न संस्थाओं को आगे आकर चिकित्सा विभाग के कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये। भगवत किशोर मिश्रा अपर जिलाधिकारी हरिद्वार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सरोज नैथानी द्वारा की गयी। इस पहल की सराहना की तथा आशा कि भविष्य में इस प्रकार की कार्यशाला विभिन्न स्तरों पर आयेाजित की जाये। कार्यशाला के अन्त में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सरोज नैथानी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं विशेषज्ञ चिकित्सको का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुये एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि विभाग विषम परिस्थितियों में भी चुनौतीपूर्ण ढग से जनता को चिकित्सा सेवायें उपलब्ध् करा रहा है। उन्होने आम जनता को सहयोग की अपील की। कार्यशाला में डा0 अजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 सुषमा गुप्ता, डा0 संजय त्यागी, डा0 संदीप टण्डन, डा0 मनीष दत्त, डा0 शशिकान्त, डा0 शिखा जंगपांगी, डा0 सुब्रत अरोडा, विरेन्द्र सिहं, डा0 अनिल वर्मा, डा0 कोमल, डा0 ढील्ली रमन, डा0 चन्दन मिश्रा, नीरज गुप्ता, मोनिका राणा, निम्मी राणा, आशुतोष भटट, महिपाल, कुलदीप, डा0 आशुतोष कोठारी, एंव जनपद के सभी चिकित्सा इकाईयों के प्रभारी एंव एमएलएचपी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।