
परिजनों के साथ चित्रकूट घाट पर गयी थी स्नान पर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्नान करने के दौरान एक महिला गंगा में डूब गयी। घटना की जानकारी लगते ही गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला की तलाश की। गोताखोर टीम ने कुछ ही दूरी पर डूबी महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपिका पत्नी कपिल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रोहतक रोड हरिनगर निकट एचडीएफसी बैंक चरणी दादरी अपने परिजनों के साथ सुबह स्नान के लिए भोपतवाला क्षेत्र स्थित दूधियाबांध के समीप चित्रकूट घाट पर स्नान के लिए गयी थी। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान स्नान के दौरान महिला गहरे पानी की चपेट में आने से डूब गयी। महिला को परिजनों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हुए, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर टीम को सूचित कर दिया। सूचना पर गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला की तलाश शुरू की। बताया जा रहा हैं कि गोताखोर टीम ने कुछ ही दूरी पर डूबी महिला का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार सुबह स्नान के दौरान चित्रकूट घाट पर दादरी निवासी एक महिला की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। गोताखोर टीम ने मृतक महिला का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।