♦वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे फोर्स की पुलिस लाइन रोशनाबाद में ब्रीफिंग
♦ब्रीफिंग में ड़ीजी अभिसूचना, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, आईजी लॉ एंड ऑर्ड़र हुए शामिल
♦चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, बम निरोधक दस्ता और एलआईयू भी रहेंगी एक्टिव मोड पर
♦जनपद में 03 स्थानों पर रहेगा वीवीआईपी प्रोग्राम, जारी किया गया प्रभावी यातायात प्लान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को उच्चाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफ करते हुए अपने-अपने अनुभव से उक्त वीवीआईपी प्रोग्राम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां व आदेश निर्देश दिए। जिससे कि समय से तैयारी समय से पूर्ण कर दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
पुलिस महानिर्देशक अभिसूचना अभिनव कुमार ने बताया कि हमें इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जीरो टॉलेंस को लेकर निर्विघन सम्पन कराना है, किसी भी प्रकार से किसी भी कर्मी को किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो वह उसे अपने उच्चाधिकारियों तक अवश्य पहुंचाए, हमारा उदेश्य ड्यूटी के साथ-साथ उच्च कोटी का व्यवहार व टर्नआउट होना आवश्यक है, क्योंकि हम वर्दी में हैं हमसे हर किसी की अपेक्षा होती है और हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का गलत कार्य करने पर वह साफ दिखाई देता है।
इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि जनपद में तीन स्थानों पर वीवीआईपी कार्यक्रम प्रस्तावित है। सभी ऑफिसर्स समय-समय से अपने ड्युटी एरिया में पहुंचकर सभी नियुक्त फोर्स को चैक करें व किसी भी कर्मचारी को ड्युटी के सम्बन्ध में शंका हो तो उसका मौके पर ही निवारण किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना है। ड्यूटी में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लोग एक दूसरे से समन्वय बनाकर इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने से योगदान देंगे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित हरिद्वार ने कहा कि सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर महत्वपूर्ण सूचनाओं का समय से आदान -प्रदान कर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करवाना है, किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो अपने लिंक ऑफिसर को तत्काल सूचित करवाएंगे, अभी तक जो कार्य होने है वह सभी कार्य आज सायं तक सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर उसको दुरुस्त करवाया जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो जिम्मेदारी जिस अधिकारी को दी गई है उसका निर्वहन संवेदनशील के साथ करें।
इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन द्वारा पूर्व में हुए वीवीआईपी मुवमेंट को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सभी प्वाइंट ये इंश्योर करें कि बिना पास एँव चैकिंग के कोई भी कार्यक्रम एंव प्रवास स्थल पर प्रवेश नही करेगा। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी प्वाइंट्स की “क्या करना है” की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए, हम सभी को वीवीआईपी का प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करना है। तथा यह ड्यूटी काफी लम्बी है, जिस हेतु समस्त फोर्स को खाने एंव रहने की प्रयाप्त व्यवस्था करवाई जाये कोई भी ड्यूटीरत कर्मचारी किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेग,े किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर वह स्वयं अपने कृत के लिए जिम्मेदार रहेंगे।
अतिविशिष्ट महानुभाव के जनपद आगमन पर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न हो सभी लोग बनाए गए रूट प्लान के अनुसार प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। ब्रीफिंग के दौरान एसपी क्राइम द्वारा सभी ट्रैफिक कर्मियों को पंक्चुअल रहने और सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा फ्लीट मूवमेंट के समय सभी लोग एक दूसरे से कोऑर्डिनेशन बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में पास करवाना सुनिश्चित करेंगे।
