मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के नगर क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त नंदन कुमार (आईएएस) द्वारा एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम क्षेत्र के समस्त सफाई निरीक्षकों एवं मुख्य सफाई निरीक्षकों ने सहभागिता की। बैठक में नगर आयुक्त ने समस्त वार्डों में नाला सफाई अभियान को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक मुख्य सफाई निरीक्षक अपने-अपने वार्डों में प्रतिदिन अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे, ताकि जमीनी स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आंकलन हो सके।
उन्होंने नगर क्षेत्र के बाज़ार क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों के पश्चात स्वच्छता बनी रहे। इसके अतिरिक्त नालों पर अतिक्रमण हटाने हेतु वार्ड पर्यवेक्षकों को सख्त निर्देशित किया गया हैं कि जल निकासी व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की गाइडलाइंस के अनुरूप बड़े कचरा उत्पादक को चिन्हित कर उनका रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए। संबंधितों को यह भी निर्देशित किया गया कि बड़े कचरा उत्पादक द्वारा केवल ड्राई वेस्ट ही नगर निगम को सौंपा जाएगा।
नगर आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक मुख्य सफाई निरीक्षक को अपने वार्ड में डोर-टू-डोर कंपनियों द्वारा वसूले जा रहे यूजर चार्ज एवं उनके लक्ष्यों की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। वहीं, प्रत्येक सफाई निरीक्षक को अपने वार्ड में कम पड़ रहे पर्यावरण मित्रों के संबंध में तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम हरिद्वार के प्रदर्शन में सुधार हेतु स्वच्छता ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी सार्वजनिक शौचालयों की दैनिक मॉनिटरिंग करते हुए स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की गाइडलाइंस के अनुसार शौचालयों में मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षकों द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले तीन महीनों में नगर निगम हरिद्वार द्वारा विभिन्न स्थलों पर सॉलिड वेस्ट के ब्लैक स्पॉट्स व गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को समाप्त किया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से आर्य नगर गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट, शंकर आश्रम के निकट गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट, आनन्दवाला बाग में गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट, अपर रोड पर गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट, भीमगोडा में गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट, कड़च्छ क्षेत्र का गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट शामिल है। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा समस्त सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने वार्डों में ऐसे गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपनगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन चौधरी, मनोज कुमार, धीरेंद्र सेमवाल, विकास चौधरी, श्रीकांत, सुनील कुमार, संजय शर्मा, विकास छाचर तथा सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने बैठक के अंत में स्पष्ट किया कि स्वच्छता से जुड़ी किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए हरिद्वार को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा।
